बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी इंटर विद्यालय के सभागार में मंगलवार को स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर सर्वे अमीन के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर में भूमि सर्वे की आवश्यक जानकारी से अवगत कराते प्रशिक्षक अरूपटेल व अशोक कुमार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण शिविर करीब 40 दिन तक जारी रहेगी. इसके अलावा शिविर में नक्शा मापी जमीन मापी समेत सर्वे के कागजातों की जानकारी दी. वही शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को भूमि सर्वे के थ्योरी के साथ-साथ उसके प्रैक्टिकल कर जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षक ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा अपना स्वरोजगार कर बेहतर तरीके से जीविकोपार्जन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है