10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र -छात्राओ ने प्रस्तुत किया मॉडल

चॉइस एजुकेशन परबत्ता की छात्रा ओणम कुमारी ने कम लागत वाला इको-फ्रिज तैयार किया.

खगड़िया. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 का आयोजन जेएनकेटी सभागार में रविवार को हुयी. इस प्रदर्शनी में दर्जनों प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लिया. प्रदर्शनी में परबत्ता प्रखंड से इंटर हाई स्कूल तेमथा के छात्र अभिजीत आदर्श का मॉडल स्मार्ट गैस सपोर्ट गैस सिलेंडर को सुरक्षित ढंग से ले जाने और गैस लीक अलर्ट देने की तकनीक के कारण सबसे आकर्षक प्रोजेक्ट के रूप में उभरा. जगरनाथ राम उच्च विद्यालय सलारपुर के छात्र राघव कुमार के हरित चारा गृह मॉडल ने किसानों की चारा संरक्षण की समस्या का प्रभावी समाधान प्रस्तुत किया. चॉइस एजुकेशन परबत्ता की छात्रा ओणम कुमारी ने कम लागत वाला इको-फ्रिज तैयार किया. जो बिना बिजली का काम करता है. गरीब परिवारों के लिए उपयोगी है. इंटर विद्यालय कन्हैयाचक की छात्रा कुमकुम कुमारी द्वारा ऑटोमेटिक बालू चलनी यंत्र निर्माण मॉडल की प्रस्तुति पेश की. साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय सन्हौली की छात्रा रोशनी कुमारी, पल्लवी कुमारी, छात्र सोनू कुमार,आयुष कुमार, श्याम कुमार, राजीव कुमार, राष्ट्रीय इंटर स्कूल गोगरी की छात्रा प्रेरणा कुमारी, रश्मि कुमारी, श्वेता कुमारी, छात्र आयुष कुमारी, एमएचएस राजधाम, की छात्रा आशा कुमारी, ज्योति कुमारी, टीएन गर्ल्स इंटर स्कूल शिरनियां की छात्रा राजलक्ष्मी कुमारी करीना कुमारी ने अपना उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रस्तुति की. मूल्यांकन प्रक्रिया जिला शिक्षा विभाग द्वारा गठित निर्णायक मंडल ने पूरी निष्पक्षता के साथ प्रतिभागियों का चयन किया. इस निर्णायक मंडली में जकाउल्लाह, मो. शहजाद हसन, शशि कुमार, सुभाष कुमार यादव, मो. मिन्हाज अली आदि शामिल थे. जिला सामान्य उच्च माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी द्वारा चयनित छात्र छात्राओं को आगे की प्रक्रिया से अवगत कराया. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र व जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं क बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. बताते चलें कि राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के अगले चरण के लिए एससीईआरटी द्वारा चयनित इन सभी बच्चों को अब राज्य स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel