परबत्ता. प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोर चक्का सतीशनगर में मशाल 2025 का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन संकुल संचालक कृष्णकांत सिंह, संकुल समन्वयक संजय कुमार पासवान और शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. शिक्षक कृष्णकांत सिंह, संजय कुमार पासवान, शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, मंजरी कुमारी ने कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होंगे खराब यह कहावत आज निराधार हो गई. माता पिता आज जान गए हैं कि बच्चों के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास भी होना चाहिए. इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोर चक्का, मध्य विद्यालय सौढ भरतखण्ड और मध्य विद्यालय दुधैला के छात्र और छात्राओं ने खेल में जौहर दिखाया. लंबी दौड़ बालक में मध्य विद्यालय सौढ भरतखण्ड के छात्र मुन्ना कुमार प्रथम, मध्य विद्यालय दुधैला के छात्र प्रेम कुमार द्वितीय स्थान, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोर चक्का सतीशनगर के छात्र अनुराग कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालिका लंबी दौड़ में मध्य विद्यालय दुधैला की छात्रा संस्कृति प्रिया प्रथम, मध्य विद्यालय दुधैला की छात्रा ब्यूटी कुमारी ने द्वितीय स्थान और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोर चक्का सतीशनगर की छात्रा चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. साइकिल रेस में मध्य विद्यालय सौढ भरतखण्ड के छात्र छोटू कुमार प्रथम स्थान, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोर चक्का सतीशनगर के छात्र अंग्रेज कुमार द्वितीय तथा सम्राट कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी खेल में मध्य विद्यालय दुधैला ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोर चक्का सतीशनगर को हराया. जबकि कबड्डी में ही मध्य विद्यालय सौढ भरतखण्ड और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोर चक्का सतीशनगर में मैच टाई हो गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल संचालक मनोज कुमार साह, श्यामकिशोर यादव, धनंजय कुमार, अमानुल्लाह, नुसरत जहां, संगम भारती, पिंकी कुमारी, आलोक कुमार सिंह नीली कुमारी, दिलीप कुमार, नीली कुमारी, उत्कर्ष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है