मानसी. प्रखंड अंतर्गत पंचायत स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ 19 अप्रैल से सभी अनुसूचित जाति जनजाति मुहल्ले में डॉ भीम राव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर की सफलता के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन त्वरित रूप से कैंप के दिन ही करने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी करने को कहा गया. शिविर में राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र एवं अन्य लाभ कारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अंचल अधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधन जीविका, कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है