मानसी. नगर पंचायत के एकनिया वार्ड संख्या छह में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित कफ सीरप व विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि मानसी नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह एकनिया में मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने शराब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमें अफसर च्वाइस के 180 एमएल के छह पीस व प्रतिबंधित कफ सीरप 100 एमएल के 12 पीस के साथ एकनिया वार्ड संख्या छह निवासी नरेश यादव के पुत्र जतिन कुमार उर्फ अमर यादव को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है