स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा नहीं दी गई लोगों को जानकारीफोटो 3 में परबत्ता. नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित जन संवाद शिविर उस समय चर्चा का विषय बन गया, जब आम लोगों की गैरमौजूदगी ने पूरे आयोजन की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए. शिविर में कार्यपालक पदाधिकारी स्नेहलता कुमारी, स्वच्छता पदाधिकारी हैदर अली, सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग अधिकारी पांडव कुमार, एनएम अंजना कुमारी, विद्युत विभाग के कर्मी ललन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन फरियादियों की कुर्सियां खाली रही. जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि शिविर की पूर्व सूचना नहीं दी गई, जिसके कारण केवल एक मात्र फरियादी राजीव कुंवर ही पहुंचे. उन्होंने डुमरिया बुजुर्ग हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्मित विशाल भवन को अविलंब नियमित व सुचारू रूप से संचालित करने की मांग सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग अधिकारी पांडव कुमार के समक्ष रखी. वार्ड प्रतिनिधि प्रकाश मिश्र, विकास कुमार और सोनू कुमार ने बिना जानकारी के शिविर आयोजन को नियमों के विरुद्ध बताते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार पंडित से कार्रवाई की मांग की. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी स्नेहलता कुमारी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि शिविर की पूर्व सूचना चेयरमैन अर्चना देवी को दी गई थी. उन्होंने बताया कि पहला कार्यक्रम रामपुर उर्फ रहिमपुर में, दूसरा नगर पंचायत कार्यालय में तथा तीसरा आगामी 14 जनवरी को गोविंदपुर पंचायत भवन में प्रस्तावित है. इधर चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत साह ने कहा कि आरोप बेबुनियाद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

