23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आंधी में कई घर क्षतिग्रस्त, पोल व तार टूटने से बिजली भी बाधित

जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित खमारीपार बंगलिया में शनिवार की रात तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ है.

चौथम. जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित खमारीपार बंगलिया में शनिवार की रात तेज आंधी से काफी नुकसान हुआ है. आंधी में कई घर क्षतिग्रस्त हो गये, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ. वहीं बिजली का पोल और तार टूटने से कई गांवों में बिजली बाधित हो गयी है. इधर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तेज आंधी से गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक घर एवं पशुपालकों के पशुधन के साथ बिजली का पोल गिरकर टूट गया है. 11 हजार लाइन का तार भी पूरी तरह से टूट गया है. कई जगहों पर चदरा गिरने से पशुपालकों का मवेशी घायल हो गये. खमारीपार पार बंगलिया के दर्जनों घर पूरी तरह से तेज हवा में उड़ गया है. जिसमें खमारी पार बंगलिया में प्रभात कुमार, राम पुकार यादव, निर्दोष यादव, मन्नू कुमार, पपलेश कुमार, राजेश कुमार, राजा कुमार, वीरो यादव, शिवनंदन यादव, रमेश, गौतम राय, मनोज पंजीयार, सुबोध पंजीयार, ईनो, बबलू यादव आदि का परिवार का घर पूरी तरह से तेज हवा में उड़कर बर्बाद हो गया है. वार्ड सदस्य शिवनंदन यादव ने कहा कि चक्रवात आने से लगभग दर्जनों घर पूरी तरह से तेज हवा में उड़कर बर्बाद हो गया है. पीड़ित परिवारों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की. इधर चौथम सीओ रवि राज ने कहा कि आंधी में हुए नुकसान की जानकारी मिली. राजस्व कर्मचारी की भेजकर रिपोर्ट लिया जा रहा है. उसके बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel