…………. खगड़िया. मानसी थाना पुलिस ने एनएच 31 पर मटिहानी ढाला के समीप छह देशी कट्टा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस को मिली सफलता के बाद बीते गुरुवार की दोपहर एसडीपीओ सह अपर पुलिस अधीक्षक मुकुल कुमार रंजन प्रेस वार्ता कर कहा कि मानसी थाना क्षेत्र के मटिहानी ढाला एन एच 31 पर बीते बुधवार को छह देसी कट्टा एवं एक मोबाइल के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. एएसपी ने बताया कि पकड़े गये हथियार तस्कर की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा गांव निवासी रामबालक यादव के 30 वर्षीय पुत्र रामनाथ यादव के रूप में हुई है. जो वर्षों से हथियार तस्करी में संलिप्त था. एएसपी श्री रंजन ने बताया कि पकड़े गये तस्कर दो बार जेल भी जा चुका है. तस्कर के पास 6 देशी पिस्तौल एक मोबाइल और एक पिट्ठु बैग बरामद किया गया है. एएसपी ने बताया कि तस्कर मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर से हथियार ले कर मानसी आ रहा था. मानसी के रास्ते तस्कर हथियार लेकर समस्तीपुर जा रहा था. समस्तीपुर में अन्य गिरोह को हथियार सप्लाई करता. वहीं मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि रामनाथ यादव को मानसी कांड संख्या 229/25 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. तस्करी में संलिप्त गिरोह के अन्य सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि मानसी थाना क्षेत्र में हो रही कार्रवाई एवं पुलिस की कामयाबी को लेकर पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. छापेमारी में थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शेषनाथ गिरि, सहायक अवर निरीक्षक रोशन कुमार यादव, मो. रफीक आलम, मुकेश कुमार दास, आनंद किशोर राय, लाल मोहन प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

