खगड़िया. स्थानीय जंक्शन से शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अभ्यास वर्ग के लिए रोहतास रवाना किया गया. अभ्यास वर्ग 23 जून तक रोहतास में होगा. अभ्यास वर्ग में भाग लेने वाले प्रतिनिधि में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल, अमन पाठक, केशव सिंह, जसवीर कुशवाहा, रितिक सिंह, नैना कुमारी शामिल हैं. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने बताया कि अभ्यास वर्ग में बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा में व्यापक भ्रष्टाचार, जिले की शिक्षा व्यवस्था,छात्रावास की कमी एवं छात्रसंघ चुनाव में देरी पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि अभाविप छात्रों को राष्ट्रीय पुननिर्माण, शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक और तकनीकी विषयों पर इन वर्गों के माध्यम से ज्ञान प्रदान करते आ रही है. अमन पाठक ने बताया कि रोहतास में होने वाले अभ्यास वर्ग में दक्षिण बिहार से 250 की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस अभ्यास वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सैद्धांतिक भूमिका, बौद्धिक सत्र, संवाद, सदस्यता, आयाम कार्य गतिविधि, पर्यावरण और सेवा गतिविधि जैसे विषयों पर सत्र के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्टेशन से रवाना करने से पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन सिंह ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावे सामान्य छात्र-छात्राओं को भी अभाविप के अभ्यास वर्ग में भाग लेना चाहिए. इन अभ्यास वर्ग में प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से परिषद लगातार कार्यकर्ताओं के साथ छात्र छात्राओं का भी बौद्धिक ज्ञानवर्धन, नेतृत्व क्षमता विकास, छात्रों को शिक्षा समाज और राष्ट्र के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

