26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 21 से

बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि जो भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह 21 और 22 तारीख को रजिस्ट्रेशन करवा लें

गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के ट्रायसम भवन में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना द्वारा दो दिवसीय शिविर 21 व 22 फरवरी को लगाया जायेगा. बीडीओ राजाराम पंडित ने बताया कि जो भी पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वह 21 और 22 तारीख को रजिस्ट्रेशन करवा लें. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल्स, राशन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर लेकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक ट्रेड में कम से कम 40 व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. जिसके बाद लाभुक को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके जीवनयापन को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी देना है. बीडीओ ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य कारीगरों को वित्तीय सहायता, कौशल विकास के अवसर और आधुनिक उपकरणों व प्रौद्योगिकी तक पहुंच प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है.

18 प्रकार के पारंपरिक कलाकार-शिल्पकारों को मिलेगा लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 प्रकार का लाभ ले सकते हैं. जिसमें बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार, दर्जी, मालाकार, राजमिस्त्रीसुनार, कुम्हार, जुट बनाने वाला, कपड़े धोने वाला,बाल काटने वाला,ताला बनाने वाला, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, मूर्तिकार, पत्थर तरासने/तोड़ने वाला, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला, लोहे का काम करने वाला, पारंपरिक गुड़िया और खिलौना निर्माता,टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, रोजगार के लिए लाभुक को लोन मिलेगा. बीडीओ ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों का पंजीयन होगा. उन्हें पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और एक पहचान पत्र दिया जाएगा. पीएम विश्वकर्मा योजना के तीन प्रमुख आयाम हैं. पहला, आर्थिक सहयोग, दूसरा, कौशल एवं दक्षता संवर्धन तथा तीसरा विपणन व्यवस्था, इस योजना के तहत पहली किस्त में एक लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा, जिसे 18 महीने के भीतर चुकाना होगा. यदि यह कर्ज चुका दिया गया तो दूसरी किस्त में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा. इसे 30 किस्तों में चुकाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें