महेशखूंट. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति ने 15 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने किया. मंच संचालन मो रिजवान अहमद ने किया. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी में ने कहा कि रेल प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण महेशखूंट रेल क्षेत्र विकास से कोसों दूर है. महेशखूंट रेलवे स्टेशन चार प्रखंड गोगरी, बेलदौर, चौथम, परबत्ता से घिरा हुआ है. महेशखूंट स्टेशन से हजारों यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं. इस स्टेशन से चारों प्रखंड के लोगों का दिल्ली, पटना, कोलकाता, मुंबई सहित पूरे देश ट्रेन से आना जाना लगा रहता है. इस स्टेशन से साल में करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति रेलवे को होती है. फिर भी विकास के मामले में बहुत पीछे है. रेल संघर्ष समिति के बैनर तले कई सालों से रेल प्रशासन से महेशखूंट स्टेशन पश्चिम केबिन ढाला पर ओवरब्रिज की मांग कर रही है. अमृत भारत विकास योजना से बनाए जा रहे स्टेशन निर्माण कार्य में गति तेज करने, महेशखूंट रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट आम्रपाली, सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग, रेक पॉइंट बनाने, दिव्यांग एवं उम्र दराज लोगों को दी जाने वाली रियात टिकट फिर से चालू करने, खगड़िया से देवघर जाने आने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग, कटिहार से पटना तक डीएमयू ट्रेन चलाने सहित 15 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. युवा राजद के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने सभा को संबोधित किया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के निर्देश पर महेशखूंट थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार, मानसी आरपीएफ इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र यादव, मानसी जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार, महेशखूंट रेल थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह शहीद दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे. धरना में पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर यादव, पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया, रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक उदयकांत ठाकुर, सह संयोजक रिजवान अहमद, बासुदेव बिहारी, पुलकित गोस्वामी, बिशनदेव पासवान, उदगार पासवान, विवेक सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है