खगड़िया. एसपी राकेश कुमार के आदेश पर अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी पर की जा रही है. बीते 24 घंटे में जिले के विभिन्न थाने से पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा गांव निवासी विवेक शर्मा के पुत्र रौशन कुमार, पसराहा गांव निवासाी अमरेश कुमार के पुत्र अमन राज उर्फ बंटी, भरतखंड थाना क्षेत्र के खजरैठा गांव निवासी आरोपित दयाराम चौधरी के पुत्र छोटू चौधरी उर्फ सुमित कुमार, गोगरी थाना के बड़हरा गांव निवासी स्व विशुनदेव यादव के पुत्र सरोज यादव, गोगरी थाना पुलिस ने नशेड़ी छोटी मुश्कीपुर गांव निवासी मुरारी साह, परबत्ता थाना पुलिस द्वारा नशेड़ी मो राहुल व कृष्ण कुमार, नशेड़ी सिकेन्द्र चौधरी, नशेड़ी राजू कुमार सिंह, मोरकाही थाना पुलिस ने रसौंक गांव निवासी स्व रामरेखा साह के पुत्र सुबिल साह, मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने वारंटी जयनंदन यादव के पुत्र झाबो यादव, गंगौर थाना पुलिस ने किसुन सदा के पुत्र मायाराम सदा तथा नगर थाना पुलिस ने उमेश यादव के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

