15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रैमासिक परीक्षा की तिथि घोषित, मौज मस्ती छोड़ी पढ़ाई में जुटे विद्यार्थी

त्रैमासिक परीक्षा की तिथि घोषित, मौज मस्ती छोड़ी पढ़ाई में जुटे विद्यार्थी

23 जून को खुलेंगे स्कूल, 26 से शुरू होंगी 9वीं व 10वीं की परीक्षा गोगरी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा नौवीं व 10वीं के विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा जून 2025 में आयोजित करने का निर्णय लिया है. अनुमंडल सहित जिले के सभी विद्यालयों में यह परीक्षा 26 जून से 28 जून तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक तो दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5:15 तक आयोजित होगा. परीक्षा की तिथि घोषित होते ही शैक्षणिक जगत में हलचल तेज हो गयी है. फिलहाल विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और छात्र व शिक्षक छुट्टी का आनंद ले रहे हैं, लेकिन परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होते ही छात्रों व अभिभावकों में चिंता का माहौल बन गया है. छात्र-छात्राएं गर्मी की छुट्टी में मौज-मस्ती छोड़ पढ़ाई करने में जुट गए है. कई विद्यार्थी छुट्टी का आनंद लेने के लिए अपने नाते-रिश्तेदारों के यहां गये हैं जहां से उनके अभिभावक समय से पहले ही घर बुलाने पर अड़े हैं. विद्यालय 23 जून को पुनः खुलेंगे और केवल तीन दिनों के भीतर ही छात्र परीक्षा में बैठेंगे, जिससे उन पर अचानक पढ़ाई का दबाव बढ़ जाएगा. शिक्षाविदों का मानना है कि गर्मी की छुट्टियों के तुरंत बाद परीक्षा का कार्यक्रम छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और तैयारी को प्रभावित कर सकता है. कई अभिभावकों ने भी इस पर चिंता जताई है कि केवल तीन दिनों की तैयारी में छात्र पूरे सिलेबस को कैसे दोहरा पाएंगे. शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा की सभी सामग्री जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी जा रही है. इसके लिए वितरण शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. सभी डीईओ को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं. शिक्षकों की बढ़ गयी है जिम्मेदारी शिव नारायण राम पंसारी बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार बिहारी ने बताया कि गर्मी की छुट्टी के दौरान कई शिक्षक प्रशिक्षण या अन्य प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त हैं. अब उन्हें विद्यालय खुलते ही न केवल बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करना होगा, बल्कि परीक्षा से पहले जरूरी रिवीजन कराना भी सुनिश्चित करना होगा. त्रैमासिक परीक्षा के माध्यम से शिक्षा विभाग छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का मूल्यांकन करना चाहता है, जिससे साल के अंत तक बेहतर परिणाम सुनिश्चित किए जा सके. परीक्षा के तुरंत बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और मूल्यांकन भी तेजी से कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel