23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपना केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि हर नागरिक को सम्मान व अधिकार दिलाना : जयंती पटेल

सदर विधानसभा के रसौंक पंचायत में जनसुराज के जनसभा का आयोजन किया गया.

खगड़िया. सदर विधानसभा के रसौंक पंचायत में जनसुराज के जनसभा का आयोजन किया गया. रविवार को आयोजित जनसभा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग व युवाओं ने भाग लिया. जनसभा को जनसुराज नेत्री सह सदर विधानसभा की भावी प्रत्याशी जयंती पटेल ने संबोधित करते हुए लोगों के समक्ष पार्टी के विजन, नीतियों और आगामी चुनावों के लिए संकल्प को विस्तार से साझा की. जयंती पटेल ने कहा कि यहां की मिट्टी ने हमें सिखाया है कि अगर नीयत साफ हो, तो परिवर्तन निश्चित होगा. जन सुराज पार्टी का सपना केवल सत्ता पाना नहीं, बल्कि हर नागरिक को सम्मान, उनका अधिकार दिलाना है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हर घर तक विकास व हर दिल में विश्वास हो. जनसुराज पार्टी किसी जाति, धर्म या वर्ग के आधार पर राजनीति नहीं करती, बल्कि वह समावेशी विकास और जनभागीदारी में विश्वास रखती है.

अब खोखले वादे नहीं, बल्कि शिक्षा व रोजी-रोजगार चाहिए

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब खोखले वादे नहीं, बल्कि शिक्षा चाहिए, रोजी-रोजगार चाहिए. सदर विधानसभा का समग्र विकास चाहिए. कहा कि जनता का समर्थन मिलने पर वे खगड़िया में एक ऐसी व्यवस्था स्थापित करेंगी जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी. महिलाओं की भागीदारी और सुरक्षा केवल नारों तक सीमित नहीं होनी चाहिए. कहा कि यह सभा केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि खगड़िया के भविष्य की दिशा तय करने वाला एक जनआंदोलन बन चुकी है. रसौंक पंचायत के मुखिया अनिल साह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. मौके पर विधानसभा प्रभारी कृष्णदेव गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मोजाहिर, गंडोरी राय, पूर्व मुखिया धरती धमक सिंह, उपसरपंच नूसरत जहां, मो मासूम, हाफीज मुस्तकीम रहमानी, प्रकाश साह, मो फारूख, समाजसेवी सुमन पटेल, अति-पिछड़ा के संयोजक गुड्डू, शंभु पटेल, युवा नेता हेमंत कुमार, धर्मेंद्र पटेल, राजेश पटेल, महिला नेता अर्चना पटेल, राखी कुशवाहा, सीमा पटेल, रीना देवी, विनय पासवान, अमर कुशवाहा, रोनी यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel