22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, लिया संकल्प

परिसर में उपस्थित सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया

खगड़िया. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ मनाया गया. इस दौरान जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अधिकारी व कर्मियों ने नशा का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया. प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बताया जाता है कि जिले के सभी प्रखंड, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल सहित सभी सरकारी कार्यालयों में भी नशा मुक्त शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इधर सदर अस्पताल में नशा मुक्त भारत दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. सदर अस्पताल परिसर में राज्य में नशीली दवाओं के विरुद्ध जागरूकता को लेकर सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार की मौजूदगी में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. परिसर में उपस्थित सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने संकल्प लिया. सीएस ने कहा कि युवाओं का राष्ट्रशक्ति, समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है. अधिक से अधिक युवा नशामुक्त चुनौती को स्वीकार करें. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ बलवन कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, डॉ शशि बाला, डॉ रागीब, डॉ शशि कुमार,ओटी प्रभारी लाल बाबू कुमार, एनसीडी प्रभारी लोकेश कुमार, प्रियंका प्रिया, भव्या के डीसी केतन कुमार सहित दर्जनों की संख्या एएनएम और जीएनएम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel