बेलदौर. प्रखंड के मध्य विद्यालय उसराहा परिसर में शुक्रवार से चार दिवसीय पूसी पूर्णिमा सह मां कौशिकी मेले का शुभारंभ हो जाएगा. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. उक्त स्थल पर करीब तीन दशक पूर्व से ही पूसी पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है. वहीं मेला को सफल बनाने को लेकर आयोजक मंडली के द्वारा सभी आवश्यक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. वहीं दो जनवरी शुक्रवार को उक्त स्थल स्थित मंदिर परिसर में मां कोशिकी समेत अन्य देवी देवताओं के प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाऐगी. वहीं आयोजक मंडली के राजेश सिंह त्रिभुवन सिंह आदि ने बताया कि चार, पांच एवं छह जनवरी को मेले में दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं मेले के आयोजन से आसपास के इलाके में उत्सवी माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

