गोगरी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार की देर शाम तक सभी मतदानकर्मियों ने अपने-अपने मतदान के सामग्रियों के साथ बूथों के लिए रवाना हो गये. बताते चलें कि चुनाव को ले अनुमंडल प्रशासन की तैयारी पूरी हो गयी है. चुनाव कार्य में लगाएं गये मतदानकर्मियों को बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों के भी इंतजाम किये गये थे. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज छह नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार चार नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार का शोर थम गया था. सोमवार को ही सभी मतदानकर्मियों ने अपने-अपने प्रखंडों में योगदान कर दिया. इससे पहले सभी मतदानकर्मी को मतदान स्थल पर पहुंचाने के लिए ख़गड़िया बाज़ार समिति में चुनाव सामाग्रियों का वितरण किया गया. पीसीसीपी मजिस्ट्रेट के कंधों पर होगी अहम जिम्मेदारी इवीएम वीवीपैट कलेक्शन से लेकर चुनाव संपन्न होने तक तैनात रहने और फिर इवीएम को स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने तक की जिम्मेदारी पीसीसीपी मजिस्ट्रेट के कंधों पर होगी. अगर कोई पीठासीन अधिकारी या अन्य पोलिंग पार्टी सदस्य सहयोग नहीं करता हो तो उसकी रिपोर्टिंग सीधे जिला निर्वाची पदाधिकारी के पास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

