18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने दो फरार आरोपितों के घर चिपकाया इश्तेहार

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव पहुंचकर पुलिस ने फरारी आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया.

बेलदौर. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव पहुंचकर पुलिस ने फरारी आरोपित के घर इश्तेहार चिपकाकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया. पुलिस ने परिजनों को अविलंब न्यायालय में सरेंडर करवाने की चेतावनी दी. न्यायालय का आदेश मिलते ही घर की कुर्की जप्ति किए जाने की बात कही. जानकारी के मुताबिक बुधवार को पुलिस न्यायालय के आदेश पर पचौत एवं कुर्बन पंचायत के महंदीपुर बासा पहुंचकर फरारी आरोपित के घर पहुंच कर ढोल नगाड़ा बजवाकर लोगों को मामले से अवगत कराते हुए घर पर इश्तेहार चिपकाया. इश्तेहार चिपकाकर पुलिस ने आरोपीत के परिजनों को उसे 5 दिन के अंदर न्यायालय में आत्म समर्पण करवा देने का दबाव दिया. अन्यथा उसके घर की कुर्की जप्ति किए जाने की बात बताई. पुलिस पचौत गांव निवासी राजेश राम के पत्नी रीना देवी, पुत्री संजो देवी, पुत्रवधू रीना देवी के घर पहुंच कर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया. उक्त आरोपित थाना कांड संख्या 153/ 23 के नामजद अभियुक्त बताया जा रहा है. वहीं आर्म्स एक्ट के फरारी नामजद अभियुक्त कुर्बन पंचायत के महदीपुर बासा निवासी शंभू सिंह के पुत्र सचिन सिंह के घर पहुंचकर बेलदौर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. उक्त युवक पुलिस पर गोलीबारी करने के मामले का नामजद आरोपी बताया जा रहा है. मौके पर एसआई किरण कुमारी, रविंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ न्यायालय के आदेश का मुस्तैदी से अनुपालन करवाने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel