बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के तीन फरारी वारंटी के घर पहुंचकर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन किया. वहीं अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की बढ़ी दबिश से फरारी वारंटियों में हड़कंप मची हुई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को न्यायालय के आदेश पर कर बेलदौर थाने की पुलिस ढोल नगाड़ा के साथ अलग-अलग गांव के तीन आरोपित के घर पहुंची, वही आरोपित के घरों पर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाए. वहीं इश्तिहार चिपकाने के दौरान पुलिस ने 5 दिन के अंदर उसे न्यायालय में सरेंडर करवाने की चेतावनी आरोपित के परिजनों को दी. वहीं फरारी वारंटी माली गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र गोकुल यादव एवं जमुना यादव के पुत्र नीतीश यादव एवं महिनाथनगर गांव निवासी पप्पू शर्मा के पुत्र रवि कुमार के घर पर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाकर सरेंडर करने की चेतावनी दी. बताते चलें कि माली गांव निवासी सिकंदर यादव के पुत्र गोकुल यादव एवं जमुना यादव के पुत्र नीतीश कुमार के ऊपर बेलदौर थाना कांड संख्या 202/25 दर्ज है जो फरार चल रहे थे. वही महिनाथ नगर गांव निवासी पप्पू शर्मा के पुत्र रवि कुमार के ऊपर बेलदौर थाना कांड संख्या 272/24 के आरोपित बताये जा रहे हैं. उक्त तीनों आरोपित के घर पर बेलदौर पुलिस ढोल नगरे के साथ पहुंचकर इश्तिहार चिपकाए. इस दौरान पुलिस ने 5 दिन के अंदर आरोपित को न्यायालय में आत्मसमर्पण करवाने की बात कही अन्यथा न्यायालय के आदेश पुलिस बुलडोजर से आरोपित के घर को तोड़ कुर्की जप्ती की कारवाई की जायेगी. मौके पर बेलदौर थाना के अपर थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, एस आई आलमगीर, विकास कुमार समेत पुलिस बल मौजूद थे. इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि तीन आरोपित के घर कोर्ट के निर्देश पर इश्तिहार चिपकाकर आवश्यक कारवाई की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

