बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के निशक्त, विधवा व वृद्धजनों में समाजिक सुरक्षा पेंशन में सरकार की पहल से हुई सम्मान जनक बढ़ोतरी की खबर से खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीएम नीतीश कुमार के द्वारा उक्त पैंशन धारियों के पेंशन में की गयी सम्मानजनक बढ़ोतरी का आरटीआइ कार्यकर्ता ओमप्रकाश क्रांति ने सराहना की. इन्होंने उन्होंने बताया कि अब विधवा महिलाएं, वृद्धजन और दिव्यांगजन 400 के बदले हर महीने 11 सौ रुपए की पेंशन प्राप्त करेंगे. यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संवेदनशील और जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी आत्मसम्मान से जीने का अधिकार दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

