बेलदौर. प्रखंड के पनसलवा जीरोमाइल स्थित पेट्रोल पंप समीप शनिवार को सहरसा से पार्टी कार्यक्रम में भाग लेकर उक्त रूट होकर पटना जाने के दौरान जदयू विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल समेत पार्टी नेताओं ने बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का अंग वस्त्र, बुके एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया. मौके पर स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष आदित्य पटेल, सौरभ कुमार, इंजीनियर मिथिलेश कुमार व प्रखंड व जिला स्तर के पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में मुस्तैदी से जुटे रहने की सलाह दी एवं सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर उनके समस्याओं को दूर करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही ताकि एनडीए कार्यकर्ताओं के लगन एवं मेहनत से प्रचंड बहुमत की हमारी सरकार इस बार बन सकें. वही मंत्री श्री कुमार ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते पूरे दम खम से विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के टिप्स बताए मुस्तैदी से जुट जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

