गोगरी. नगर परिषद गोगरी स्थित रविवार को जनसुराज पार्टी के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनसुराज के अनुमंडलीय उपाध्यक्ष रॉबिन स्मिथ ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरी कर्मभूमि गोगरी और जन्मभूमि परबत्ता रही है. इन दोनों प्रखंडों ने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है. अब इन आशीर्वाद के बदले में मेरा कर्तव्य करने का समय आ गया है. विगत तीस साल में तथाकथित विकास की चर्चा होती रही है. लेकिन हम यह देख रहे हैं कि पहले गोगरी में अस्पताल की जो स्थिति थी आज भी वही है, चिकित्सीय सुविधाएं वहीं की वहीं है. यहां से केवल मरीजों को इलाज के बदले रेफर किया जाता है. उन्होंने कहा की दोनों प्रखंडों में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है नाला ऊंचा और रोड नीचे है. जलजमाव से आम लोग त्रस्त है. स्मिथ ने कहा की परबत्ता को मॉडल विधानसभा बनाया जा सकता है इसके लिए सत्ता का परिवर्तन होना बेहद ही जरूरी है. जनसुराज की प्राथमिकता शिक्षा और रोजगार होगी. जनसुराज के द्वारा बनाया जा रहा परिवार लाभ कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है. सरकार बनने के बाद उन परिवारों को लाभ पहुंचाने में सहूलियत होगी. मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

