14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परबत्ता विधायक के राजद में जाने से एनडीए पर नहीं होगा कोई असर: जिलाध्यक्ष

तानाशाही स्वभाव के कारण दलित, महादलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, वैश्य-पचपौनियां और सवर्ण सभी वर्गों के 90 प्रतिशत मतदाता नाराज हैं.

खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्ष ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर कहा कि परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार के राजद में शामिल होने से कोई असर नहीं होगा. जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जिस घर ने आश्रय दिया, उसी घर के खंभे को हिलाने की कोशिश डॉ. संजीव ने की. उनकी दल विरोधी हरकतों और एनडीए विरोधी बयानबाजी से उनका असली चेहरा सामने आ गया है. राजद में जाने से एनडीए पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार उन्हें 25 हजार से अधिक मतों से हराएंगे. जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को देख एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करेंगी. भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने कहा कि डॉ. संजीव के अहंकारी और तानाशाही स्वभाव के कारण दलित, महादलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, वैश्य-पचपौनियां और सवर्ण सभी वर्गों के 90 प्रतिशत मतदाता नाराज हैं. आने वाले चुनाव में वे करारी हार का स्वाद चखेंगे. लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि आमजनों का अपमान करना उन्हें भारी पड़ेगा. अब राजद में उनका इलाज अच्छे से होगा. रालोमो जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि उनका हस्र-रूपौली उप चुनाव में बीमा भारती वाला होगा. जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय ने संयुक्त रूप से कहा कि दल विरोधी चेहरा के चले जाने से एनडीए और भी स्वच्छ व पवित्र हो गया है. मौके पर जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह, महासचिव राजीव रंजन, धर्मेंद्र महतो, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अलौली प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, जदयू नेता शनिचर सदा,सिद्धांत सिंह छोटू, अशोक पोद्दार, नवनीत कुमार सिंह, रंजन कुमार साह सहित एनडीए के कई नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel