गोगरी. अनुमंडल दंडाधिकारी सुनंदा कुमारी ने 2018 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है. इन सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-126 और 135 (lll) के तहत नोटिस जारी किया गया है. एसडीओ ने बताया कि अब तक अनुमंडल क्षेत्र के सभी आठ थाना क्षेत्र के 2018 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. उनमें मड़ैया थाना से सर्वाधिक 454 व गोगरी थाना से 374 लोग शामिल हैं. इसके अलावे महेशखूंट थाना से 220, पसराहा से 181, परबत्ता से 327, बेलदौर से 138, पौरा ओपी से 192, भरतखंड ओपी से 132 को नोटिस भेजा गया है. जिसमें सभी थाना क्षेत्र के कुल 1206 लोगों ने बॉन्ड डाउन किया है.
बांड नहीं भरने वालों पर होती है कार्रवाई
विभिन्न थाना क्षेत्र के थाना प्रभारियों व पुलिस निरीक्षकों से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में सीआरपीसी की धारा-107 (अब बीएनएसएस की धारा 126) के तहत नोटिस जारी किये जाते हैं. जो लोग नोटिस के आलोक में अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखते हुए बांड नहीं भरते हैं तो उनके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट भी जारी किया जाएगा. बता दें कि रामनवमी व अन्य त्योहारों को देखते हुए एहतियात के तौर पर उक्त कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है