– जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ भदास का कण-कण खगड़िया. सदर प्रखंड के भदास उत्तरी पंचायत के श्री राधा-कृष्ण मंदिर व ब्रह्मस्थान चौक परिसर में नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ सह सरस्वती पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया गया. महायज्ञ का उद्घाटन जनता दल (यू) के जिला अध्यक्ष सह सदर विधायक बबलू कुमार मंडल, जदयू जिला प्रवक्ता सह जिला नागरिक परिषद सदस्य आचार्य राकेश पासवान शास्त्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया. कलश पूजनोपरांत व्यासपीठासीन सुप्रसिद्ध कथावाचक दुर्गेश नंदन शास्त्री जी महाराज द्वारा प्रवाहित श्रीरामचरितमानस कथा के प्रथम प्रसंग का श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर श्रवण किया. संध्या आरती के दौरान समस्त परिसर भक्तिरस में सराबोर हो उठा. सदर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रीराम कथा का श्रवण मानव जीवन को संस्कार, संयम एवं सदमार्ग की ओर अग्रसर करता है. उन्होंने आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासनिक सहयोग सुनिश्चित किया जायेगा. वहीं कथावाचक दुर्गेश नंदन शास्त्री ने श्रीराम की मर्यादा, त्याग और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरमाही का आशय पृथ्वी के ब्राह्मण श्रेष्ठ एवं देवतुल्य होते हैं. जबकि खल का अर्थ पीछे से आघात करने वाला होता है. मौके पर जदयू नेता अविनाश पासवान, जिला महासचिव नीलकमल पटेल, पूर्व मुखिया मनोज गुप्ता, मन्टून साह, प्रमोद साह, विजय कुमार झा, अमर किशोर सहनी, प्रभात कुमार, प्रदीप साह, लड्डू लाल पासवान, उमेश चंद्र पटेल, मनोज भगत, चंदन कुमार, अरविंद गुप्ता, मनोज पटेल, अभिनव, विनोद साह, सुधीर सिंह, वकील सिंह, सुशील सहनी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य व श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

