8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रत्येक माह आठ तारीख को होगा राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

अनुराधा कुमारी ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से एडोलिसेंट प्रोग्राम फॉर गर्ल्स की विस्तृत जानकारी दी

एडोलिसेंट प्रोग्राम फॉर गर्ल्स: नोडल शिक्षकों की एक दिवसीय उन्मुख कार्यशाला आयोजित खगड़िया. बिहार शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा संभाग (इक्विटी) के अंतर्गत एडोलिसेंट प्रोग्राम फॉर गर्ल्स कार्यक्रम के लिए नोडल शिक्षकों की एकदिवसीय उन्मुख कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुक्रवार को जेएनकेटी विद्यालय परिसर स्थित सभागार में किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर किशोरियों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक सशक्तिकरण को सुदृढ़ करना था. कार्यक्रम का शुभारंभ संभाग प्रभारी अरुण कुमार ने किया. उन्होंने नोडल शिक्षकों को उनकी भूमिका और दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि नोडल शिक्षक विद्यालय स्तर पर इस कार्यक्रम की रीढ़ हैं और उनके सक्रिय योगदान से ही किशोरियों को इसका वास्तविक लाभ मिल सकेगा. कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में अनुराधा कुमारी, शिक्षक मो. शहजाद एहसान उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मो. शहजाद एहसान द्वारा परिचय सत्र के माध्यम से की. इसके बाद अनुराधा कुमारी ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से एडोलिसेंट प्रोग्राम फॉर गर्ल्स की विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि विद्यालय स्तर पर सखी हेल्पडेस्क का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए विद्यालयों को बैनर उपलब्ध कराया जायेगा. प्रत्येक माह की 8 तारीख को राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया गया, ताकि किशोरियों का सामाजिक सशक्तिकरण और अधिक मजबूत हो सके. इसके साथ ही सभी विद्यालयों को किशोरी स्वास्थ्य से संबंधित प्राथमिक चिकित्सा किट उपलब्ध कराई जायेगी. एनीमिया जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जायेगा. विद्यालयों में वाद-विवाद, चित्रांकन, निबंध एवं भाषण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी बल दिया गया. कार्यशाला के दौरान नोडल शिक्षक-शिक्षिकाओं को समूह कार्य के माध्यम से माहवारी से जुड़ी आवश्यक और वैज्ञानिक जानकारी दी गयी, ताकि वे छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाने में सक्षम बन सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel