खगड़िया. नगर सभापति प्रतिनिधि ने गुरुवार को शहर के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने घर- घर पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी. शिकायत पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. नगर सभापति ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोगों ने नालियों के जाम रहने से जलजमाव की समस्या, गलियों में सड़क जर्जर, वार्ड में स्ट्रीट लाइट के बंद, नियमित रूप से कचरा उठाव न होने, मजदूर बस्ती व मुहल्ला में गंदगी, पेयजल उपलब्धता से जुड़ी दिक्कतें की शिकायतें मिली. उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें सुनने के बाद अलग-अलग स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया. जहां जलजमाव मिला, वहां तुरंत नाली सुधार के आदेश दिए गए. जिन स्थानों पर सड़कें जर्जर मिलीं, उनकी सूची बनाकर संवेदक स्तर पर तत्काल मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कराने को कहा गया. वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत लंबे समय से लंबित है, जिससे रात के समय गलियों में असुरक्षा की स्थिति बनी रहती है. युवाओं ने खेल मैदान एवं लाइब्रेरी जैसी सार्वजनिक सुविधाओं की भी मांग की. नगर सभापति प्रतिनिधि ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों और सुझावों को संकलित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसे संबंधित विभागों के पास भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा साफ-सफाई, जल निकासी, सड़कों और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

