14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा भक्ति के साथ शारदीय नवरात्रि संपन्न खोईंछा देकर मां की हुई विदाई

सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी में विजयादशमी के दिन पुरानी परंपरा की तहत मां दुर्गा के हाथों भक्तजन को आशीर्वाद के रूप में पुष्प प्राप्त हुआ.

डुमरिया बुजुर्ग सहित अन्य गांव में गाजे बाजे के साथ किया गया कलश विसर्जन परबत्ता. शारदीय नवरात्र श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. गुरुवार को विजयादशमी के दिन श्रद्धालु भक्तजनों की अपार भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी. साथ ही मेला में भी काफी भीड़ देखी गई. हालांकि रूक रूक बारिश ने मेला की रौनक छीन लिया. फिर भी लोगों में उत्साह बरकरार था. लगातार दस दिनों तक मंदिर के साथ साथ घर घर में माहौल भक्ति मय बना रहा. आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना श्रद्धा पूर्वक कर का सुख, शांति एवं समृद्धि का कामना की. विजयादशमी के दिन विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पूर्णाहुति का कार्य संपन्न हुआ. जिसके बाद मां को खोइछा अर्पण किया गया. प्रखंड के अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी में विजयादशमी के दिन पुरानी परंपरा की तहत मां दुर्गा के हाथों भक्तजन को आशीर्वाद के रूप में पुष्प प्राप्त हुआ. जिसे आमतौर पर फुलाईस कहते हैं. जिसे देखने के लिए मंदिर में खचाखच भीड़ देखने को मिला. हजारो की संख्या में भक्त जन शामिल हुए. शंख, घंटों के साथ जय माता दी घोष के साथ मां दुर्गा सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा को पोखर में विसर्जित कर नम आंखों से मां की विदाई हुई. वैष्णवी दुर्गा मंदिर खजरैठा, स्वर्ण दुर्गा मंदिर नयागांव सतखुट्टी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर नयागांव शिरोमणि टोला में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन गंगा घाट में किया गया. विसर्जन में हजारों हजार की संख्या में शरीक हुए. साथ ही सैकड़ों की संख्या में घोड़ा भी शामिल हुए. महिलाओं ने सामुहिक विदाई गीत गाई. स्वर्ण देवी दुर्गा मंदिर नयागांव सतखुट्टी, शिरोमणि टोला नयागांव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की विहंगम दृश्य देखने को मिला. सोशल मीडिया पर जनसैलाब का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वैष्णवी सार्वजनिक मंदिर मड़ैया में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया गया. इधर विसर्जन में परबत्ता बीडीओ संतोष कुमार पंडित सीओ मोना गुप्ता, परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार, सहायक मडैया थानाध्यक्ष, भरतखंड थानाध्यक्ष दल बल के साथ शांति एवं सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखे. डुमरिया बुजुर्ग में कलश विसर्जन गाजे बाजे के साथ सियादतपुर अगुआनी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग गांव में पुरानी परंपरा के तहत कलश विसर्जन सामूहिक रूप से किया गया. बारिश के बीच विजयादशमी के दिन जब सामूहिक रूप से कलश विसर्जन के लिए घर से निकला तो हजारों हजार की संख्या में लोग शामिल हुए. गाजे बाजे के साथ कलश को लेकर गांव भ्रमण किया गया. तथा कलश को अगुआनी गंगा घाट में विसर्जित किया गया. 170 स्थानों पर दंडाधिकारी किए गए थे प्रतिनियुक्ति दशहरा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 170 स्थानो पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई. परबत्ता प्रखंड में सतीश नगर, खजरैठा, ड्योढ़ी भरतखंड, बिशौनी, थेभाय, कुल्हडिया, चकप्रयाग, खनुआ राका, अगुआनी, सिराजपुर, तेमथा राका, नयागांव, डुमरिया खुर्द, मड़ैया, आदि मेला स्थल के अलावा चौक चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel