10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने सीएम के से मेडिकल कॉलेज की शिलान्यास को ले की चर्चा

सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने रविवार को पटना स्थित आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बुके भेंट किया

खगड़िया. सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने रविवार को पटना स्थित आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बुके भेंट किया. उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दिया. विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के दौरान खगड़िया में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शिलान्यास करने, सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य एवं रहीमपुर उत्तरी पंचायत क्षेत्र के उमेश नगर तारतर रेलवे लाइन के पूरब भाग रोड से लेकर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे होते हुए बूढ़ी गंडक पुल तक रिंग बांध निर्माण कराने, छर्रापट्टी बरखंडी टोला मथार दियारा होते हुए इंग्लिश टोला से आगे टीकारामपुर तक गंगा कटाव निरोधक कार्य सहित रिंग बांध निर्माण कराने, रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय रहीमपुर के अधिनस्थ भूमि नन्हकू मंडल टोला व मथार दियारा पथ के बगल खाली भूखंड पर भव्य स्टेडियम निर्माण कराने, मां कात्यायनी धाम का जीर्णोद्धार, कसरैया धार का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण, कामाथान इचरूआ बागमती नदी पर पुल निर्माण,उत्तर माड़र के बोचघसका, कामाथान और बलौर में पुल निर्माण सहित खगड़िया में मक्का आधारित उद्योग, मत्स्य, केला, पान, दूध एवं सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने इत्यादि जिले के कई अत्यंत महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के क्रम में उनसे विधायकी कार्यों एवं चल रहे जदयू सदस्यता अभियान व सांगठनिक कार्यक्रम को लेकर भी मार्गदर्शन मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel