खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के सन्हौली मोइन में एसटीएफ व स्थानीय पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेन किया. बुधवार की दोपहर एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस के साथ एसटीएफ ने माइन में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया. बताया जाता है कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंद यादव नामक व्यक्ति का आवास है. जहां वर्षों से हथियार तस्करी का खेल चल रहा है. इधर, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सिंन्टू कुमार, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद दास सहित कई थाने की पुलिस पहुंचकर छापेमारी की. हालांकि हथियार बरामदगी की प्रशासनिक पुष्टि देर शाम तक पुलिस द्वारा नहीं की गयी. लेकिन भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया. कारीगर को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

