गोगरी. थाना क्षेत्र के पंसारी बालिका इंटर विद्यालय जमालपुर के पास रानी पोखर में डुबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 कुर्मी टोला निवासी विधान मंडल के पुत्र अनिल मंडल (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि पोखर किनारे पेशाब करने के लिए बैठा होगा. इसी क्रम में पांव फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया. कुछ देर बाद सड़क किनारे चल रहे मुसाफिर ने देखा. कुछ लोगों की मदद से पोखर से निकाला गया तथा आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल गोगरी लाया गया. जहां डाक्टर ने चेक अप के बाद मृत घोषित कर दिया. गोगरी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

