13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की हुई बैठक

प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की हुई बैठक

खगड़िया. मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर में शनिवार को प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक हुई, जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार मामले में पारित आदेश पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में संघ के उपाध्यक्ष रुस्तम अली, सचिव गीता गुप्ता, संयुक्त सचिव आशुतोष कुमार, राज्य परिषद सदस्य प्रभाकर ठाकुर, अलौली प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार भारती, संघ के सचिव वकील ठाकुर, सरवन चौरसिया, हरिनंदन यादव, मो शाहजहां, मो फैज, विजय ठाकुर, विनोद कुमार सिंह, सुधीर वर्मा, अंशुल आनंद, कार्यालय सचिव अशोक कुमार वर्मा, मनोरंजन प्रसाद आदि शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में भाग ले रहे शिक्षकों ने हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप वेतन का निर्धारण नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. शिक्षकों की समस्याओं सुनने के बाद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात हुई है. उन्होंने 26 जून तक का समय दिया है. उन्होंने कहा कि हमलोग पहुंच कर वेतन निर्धारण संबंधी सूची पर हस्ताक्षर करवा कर कार्य को तीव्र गति से आगे की कार्रवाई के लिए बढ़ेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें