25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसी में इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

बैठक की अध्यक्षता इंडिया समन्वय संयोजक वरुण यादव ने की

मानसी. इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रविवार को रामजानकी ठाकुरबाड़ी में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इंडिया समन्वय संयोजक वरुण यादव ने की. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी से लेकर गठबंधन के नेताओं को एकजुट होकर कार्य करने पर चर्चा की गयी. संयोजक ने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर ही गठबंधन को मजबूत किया जा सकता है. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सोनेलाल यादव व जिला सचिव तेज नारायण यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता केंद्र और राज्य सरकार के गलत नीतियों से परेशान हैं. आमलोग सरकार बदलना चाह रहे हैं. राजद जिला प्रवक्ता अजीत सरकार ने कहा कि अब लोग सरकार बदलने का मूड बना लिए हैं. आगामी सरकार इंडिया गठबंधन की होगी. मौके पर सीपीएमआई मुरारी कुमार सिंह,वीआईपी पार्टी के अरविंद स्मार्ट निषाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, संतोष कुमार चंद्रवंशी, साजन देवी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, जिला सचिव तेज नारायण यादव, पंचायत अध्यक्ष नवल किशोर यादव, युवा रजत नगर अध्यक्ष रवीश कुमार, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, सिकंदर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel