9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन की करें खोज, खगड़िया में होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण: डिप्टी सीएम

जमीन की करें खोज, खगड़िया में होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण: डिप्टी सीएम

प्रतिनिधि, खगड़िया डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने खगड़िया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराये जाने की बातें कही है. मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को जमीन खोजने को कहा. बुधवार को समाहरणालय सभागार में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अगल-अलग विभागों के पदाधिकारियों से योजनाओं से संबंधित जानकारी ली. मौके पर डिप्टी सीएम ने कार्यों का स-समय निष्पादन करने के निर्देश दिये.

योजनाओं पर हुई चर्चा

जिला स्तरीय बैठक में बायपास में एक नया बांध का निर्माण, कात्यायनी स्थान का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण, खगड़िया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, जिले में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भूमि बैंक के लिए जमीन की व्यवस्था, खगड़िया, मानसी, गोगरी, परबत्ता व अलौली में सम्राट अशोक भवन का निर्माण, महेशखूंट में ट्रामा सेंटर का निर्माण, महद्दीपुर तालाब का जिर्णोद्धार, मानसी-सहरसा पथ, सलारपुर में पंचायत सरकार भवन का निर्माण, महद्दीपुर चैती दुर्गा मेला तथा गोगरी में विषहरी मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने, खगड़िया बाईपास एवं गोगरी में बायपास सड़क निर्माण पर चर्चा हुई. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने डीएम तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.

राजद सुप्रीमो पर किया तीखा हमला

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के सवाल पर लालू यादव को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है किसे वोट करना है. बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए का बिहार में 75 फीसदी स्ट्राइक रेट रहा है. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव अपराध, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. अपने 15 साल के कार्यकाल में बिहार में कोई विकास नहीं किया.

मुख्य सड़क की निकाली जायेगी टेंडर

बैठक के उपरांत उप मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जायेगा. कहा कि शहर के मुख्य सड़क के निर्माण के लिए उन्होंने टेंडर निकालने के निर्देश दिये हैं. बायपास सड़क निर्माण के संदर्भ में डिप्टी सीएम ने बताया कि नगर विकास विभाग, जल संसाधन विभाग तथा पीब्लूडी विभाग के पदाधिकारी के साथ उन्होंने बैठक की है. बायपास सड़क का निर्माण पी डब्लूडी विभाग द्वारा कराए जाने की बातें उन्होंने कही है.

बैठक में सांसद राजेश वर्मा, सदर विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल, डीएम अमित कुमार पांडेय, एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता आरती, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय, डीसीएलआर श्वेता कुमारी सहित जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel