9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाभगांव रामनगर मठ की विवाहिता का शव बूढ़ी गंडक में बरामद

गंगौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या कर शव को नदी में लगाया था ठिकाना…………..

मृतका के परिजनों ने कहा दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने कर दी हत्या

.

खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के लाभगांव पंचायत के रामनगर मठ वार्ड संख्या 01 निवासी 20 वर्षीय विवाहिता मनीषा कुमारी की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. सोमवार की दोपहर बूढ़ी गंडक से विवाहिता मनीषा की शव गोताखोर द्वारा बरामद किया गया. गंगौर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर प्रशासन ने शव को भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मृतका के पिता बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सिउरी मंझौल वार्ड संख्या 18 निवासी रविंद्र तांती ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री की हत्या कर ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को बोरे में बंद कर बूढ़ी गंडक नदी में बीते शनिवार को फेंक दिया था. रविवार को उन्हें सूचना मिली. सूचना मिलते ही बेगूसराय जिले के सिउरी मंझौल विवाहिता मनीषा के ससुराल लाभगांव पंचायत के रामनगर मठ गांव पहुंच गये. घटना की जानकारी गंगौर पुलिस को दी. उनके पहुंचने से पहले बेटी के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गया. बताया जाता है कि गंगौर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह गोताखोरों की मदद से शव बूढ़ी गंडक से बरामद किया.

धारदार हथियार से हमला कर विवाहिता की कर दी हत्या

मृतका के पिता रविंद्र तांती ने बताया कि उनकी पुत्री मनीषा की धारदार हथियार से हत्या की गयी. ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले मनीषा का गला कटा, फिर सिर व पीठ पर हथियार से हमला कर दिया. जिसके कारण आंखें बाहर निकल गया. जीभ बाहर लटकी हुई थी. मृतका के पिता रविन्द्र तांती ने कन्या जन्म लेने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की थी. पति, ससुर और सास नाराज थे. इसके अलावे दहेज में एक लाख रुपये की मांग किया जा रहा था. गहने तक बंधक रख लिए गये थे. मजबूरी में वह गहने को बंधक से छूड़ा कर तथा 50 हजार नकद और गहने देकर ससुराल पक्ष के लोगों को शांत कराया. लेकिन सास ससुर की लालच खत्म नहीं हुयी. फर्नीचर ( दिवान पलंग ) की मांग की गयी. वह लकड़ी खरीदकर कर देने के लिए रखा था. लेकिन पति लगातार एक लाख रुपये अतिरिक्त की मांग करता रहा.

07 नवम्बर 2022 को रामनगर मठ मनीषा की प्रताप के साथ हुई थी शादी

रविंद्र तांती ने बताया कि 20 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी की शादी 07 नवम्बर 2022 को रामनगर मठ लाभगांव निवासी सहदेव शर्मा के पुत्र प्रताप कुमार शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था. मनीषा को एक वर्ष की एक बेटी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बीते 27 सितंबर 2025 की शाम लगभग 4 बजे परिचित ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी मनीषा की हत्या कर नदी में फेंक दिया है. घटना में ससुराल पक्ष के लोग शामिल है. सूचना मिलते ही पीड़ित पिता परिजनों के साथ सिउरी मंझौल से रामनगर मठ पहुंच गये थे. उन्होंने ने बताया उनकी बेटी को उसका पति, ससुर,सास और अन्य लोगों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर शव को बोरा बंद कर बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया. उनका 1 वर्षीय नतिनी मोनिका कुमारी को गायब कर दिया गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

गंगौर ओपी अध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान ने बताया कि शव को बूढ़ी गंडक नदी से गोताखोर के सहयोग से बरामद किया गया. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया. पीड़ित परिजनों द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया. विवाहिता के ससुराल वाले सभी फरार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सत्या सामने आ जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel