मानसी नपं के सामान्य बोर्ड की बैठक में कई योजनाओं को मिली स्वीकृति

बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी ने की
मानसी. नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी ने की. सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न योजनाओं को नई स्वीकृति दी गयी. विकास की सकारात्मक मुद्दे को भी लेकर चर्चा किया गया. बैठक में विभिन्न सात मुख्य योजना को पारित किया गया. जिसमें प्रत्येक वार्ड में साइनेज बोर्ड लगाने पर विचार, पिछले वित्तीय वर्ष की बैठक योजनाओं की समीक्षा संपुष्टि, विभिन्न क्षेत्र में नल जल लगाने एवं विभागीय सहायक तकनीकी अभियंता से सर्वे कर नल जल कनेक्शन लगवाने के लिए, नगर पंचायत कार्यालय स्थित वार्ड-13 कार्यालय के सामने सड़क सह नाला का विभागीय स्तर से कार्य कराने को लेकर कुआं का जीर्णोद्धार करना शामिल है. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी अमर कुमार राय ने बताया की बैठक सकारात्मक रही. बैठक में मुख्य पार्षद प्रभा देवी, उप मुख्य पार्षद पप्पू सुमन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह सहित वार्ड पार्षद ने तिरंगा लाईट का उद्घाटन बटन दबा कर किया. मौके पर वार्ड पार्षद रवि कुमार,नवीन पासवान,पंकज यादव, अखिलेश कुमार, कक्कू कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




