ePaper

अष्टयाम शुभारंभ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

25 Jan, 2026 7:29 pm
विज्ञापन
अष्टयाम शुभारंभ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे

विज्ञापन

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के कटैया माहे पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 में बुधवार को सार्वजनिक रूप से 24 घंटा अष्टयाम शुभारंभ को लेकर 151 कुमारी कन्या व महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी. वहीं आगे-आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे. कलश यात्रा में शामिल भक्तों ने जय राम, जय राम, जय-जय राम, सियाराम जय-जय सिया राम इन जयकारों का उद्घोष करते रहे. भूतही नदी के घाट पर पंडित झरीलाल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश में जल भरवाया. इस दौरान पंडित ने बताया कि किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व कलश यात्रा निकालना अति आवश्यक है. कलश यात्रा से पूर्व भगवान सूर्य की आराधना भी आवश्यक है. कहा कि समाज में हो रहे अन्याय, अत्याचार, शोषण, दमन, रूढ़िवादिता, सांप्रदायिकता, जात-पात, धर्म संस्कृति तथा ऊंच नीच के भेदभाव को अंत करना प्रत्येक मानव का दायित्व है. यह तभी संभव है, जब हमलोग भगवान के भक्ति करेंगे. कलश यात्रा गांव का भ्रमण करते हुए पुनः अष्टयाम स्थल पर पहुंची. इसके बाद रामधुनी शुभारंभ किया गया. यात्रा को सफल बनाने में कृष्णदेव मंडल, गंगा मंडल, सत्य नारायण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार, ललन मंडल, राजकुमार मंडल, रतन मंडल, पंकज कुमार, बलराम मंडल, बोकू मंडल, प्रदीप मंडल, राजेन्द्र मंडल, सीताराम मंडल, राधे मंडल, नागेश्वर मंडल, बिरेन मंडल आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJEEV KUMAR JHA

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें