ePaper

जननायक जाति, धर्म से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए किये थे काम

24 Jan, 2026 10:39 pm
विज्ञापन
जननायक जाति, धर्म से ऊपर उठकर हर वर्ग के लिए किये थे काम

राजद परिवार ने मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

विज्ञापन

राजद परिवार ने मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती खगड़िया. बलुआही स्थित राजद कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. जयंती समारोह की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया. पूर्व विधायक डॉ संजीव कुमार, राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव, प्रमोद यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ संजय कुमार मांझी सहित सैकड़ों राजद नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. राजद कार्यालय बाद जेएनकेटी इंटर विद्यालय स्थित जननायक कर्पूर ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राजद जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि ऐसे सामाजिक न्याय के मसीहा की 102 वीं जन्म जयंती मना रहे हैं. उन्होंने पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर सदियों की सामाजिक विषमता को दूर करने का ऐतिहासिक कार्य किया. यह निर्णय उनकी दूरदर्शिता और साहस का प्रतीक है. वे एक ऐसे राष्ट्रीय नेता थे, जिन्होंने जाति, धर्म, वर्ग से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग के लिए काम किया. पूर्व विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि गरीब लोग भी पढ़ सके. इसके लिए कर्पूरी ठाकुर ने शिक्षा मंत्री बनते 8 वीं तक की शिक्षा मुफ्त की. उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा दिया, 5 एकड़ पर मालगुजारी खत्म की. कर्पूरी ठाकुर ने कहा था जिस देश की बड़ी आबादी गरीबी में जी रही हो, वहां सांसदों-विधायकों को पेंशन देना वाजिब नहीं है. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौरसिया, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव, जिला महासचिव सह वार्ड पार्षद पप्पू यादव, सकलदीप यादव, ला महासचिव राम नारायण राम, मानसी प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण यादव, अरुण यादव, शशि पासवान, मो जफर, राजद नेता विजय यादव, मनोज तांती, अखिलेश दास, सन्नी चंद्रवंशी, जितेंद्र कुमार, आमिर खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
RAJKISHORE SINGH

लेखक के बारे में

By RAJKISHORE SINGH

RAJKISHORE SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें