खगड़िया. बापू नगर बलुआही स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी का 155 वां जयंती मनाया गया. बीते दो अक्टूबर को गांधी पार्क के सचिव सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया. उनके प्यारे भजन रघुपति राघव राजा राम को गाया गया. पार्क के सचिव सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि हर साल 2 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. यह दिन महात्मा गांधी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें राष्ट्रपिता और बापू के नाम से भी पुकारा जाता है. सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर उन्होंने न केवल भारत को आजादी दिलाई बल्कि पूरे विश्व में शांति और एकता का संदेश भी दिया. गांधी जयंती का यह अवसर हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर सादगी, सत्य और प्रेम का मार्ग अपनाने की सीख देता है. पार्क के कोषाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि गांधी जी ने लंदन से वकालत की पढ़ाई की और दक्षिण अफ्रीका में प्रजातिवाद के विरुद्ध संघर्ष किया. जिसके बाद भारत लौटकर भारत छोड़ो आंदोलन, नमक सत्याग्रह, और असहयोग आंदोलन जैसे कई आंदोलनों का नेतृत्व किया. मौके पर गांधी पार्क के सदस्य इंजीनियर नंदन यादव, शंभू मिस्त्री, मो. नसीम, आयुष सिंह राजपूत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

