बेलदौर. प्रखंड के बोबिल हनुमाननगर पैक्स में विभाग के निर्देश पर नुक्कड़ सभा आयोजित कर किसानों को पैक्स के फायदे की जानकारी दी गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को हनुमाननगर गांव में पैक्स अध्यक्ष मोहन साह के दरवाजे पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों में नीतीश कुमार, राहुल शर्मा टीम लीडर, सुनिता कुमारी, सरिता कुमारी आदि ने बताया कि पैक्स सदस्यों के लिए विभाग को विभाग कई फायदे दे रहे हैं, इसकी जानकारी उक्त नुक्कड़ के माध्यम से दी जा रही है. गत 26 अगस्त से 25 सितंबर तक नुक्कड़ सभा कर पैक्स के सदस्यों को जागरूक किया जाना प्रस्तावित है. इसके तहत बुधवार को बेला नोवाद, डुमरी,पचौत एवं बोबिल में नुक्कड़ सभा आयोजित की गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साहुकारों द्वारा शोषण से बचने के लिए पैक्स में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान,गैहु एवं चयनित जिले में शुरू हुऐ सब्जी खरीदारी कर किसानों को उचित कीमत उपलब्ध कराने को लेकर जागरूक किया गया. इसके अलावा ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि उपकरण की खरीदारी में सब्सिडी समेत महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी दी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मोहन साह, स्वच्छता पर्यवेक्षक बीरन राम, जदयू नेता ऋषभ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

