11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औद्योगिक सम्मेलन: स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, किसानों की बढ़ेगी समृद्धि

औद्योगिक सम्मेलन: स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, किसानों की बढ़ेगी समृद्धि

खगड़िया. समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की. सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हितधारकों ने भाग लिया. सम्मेलन में उद्योग, कृषि, मत्स्य पालन, किसान, बैंकिंग संस्थाएं, चेंबर ऑफ कॉमर्स आदि से जुड़े व्यवसायियों ने एक मंच पर एकत्रित हुए. कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था को स्थानीय संसाधनों के माध्यम से आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि खगड़िया जैसे उत्पादक जिले में किसानों द्वारा उत्पादित स्थानीय वस्तुओं जैसे मकई, केला, दूध और मछली का प्रसंस्करण स्थानीय स्तर पर किया जाय. ताकि किसानों को अधिक मूल्य प्राप्त हो. उनके जीवनस्तर में सुधार हो. बताया गया कि मकई से कॉर्न फ्लोर, स्टार्च, तेल और मक्का केक जैसे उत्पाद तैयार किया जा सकता है. वहीं केले से फाइबर, कालीन, केले का पाउडर आदि का उत्पादन संभव है. जिले में प्रतिदिन लगभग 7.5 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है, लेकिन किसानों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता. इसी के मद्देनजर पनीर, मिठाई, खोया प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की संभावनाओं पर चर्चा की गयी, जिससे किसानों की आमदनी में तीन गुना तक वृद्धि संभव हो. सम्मेलन के दौरान उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों जैसे भूमि, बिजली, पूंजी, प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गयी. उद्यमियों को बताया गया कि बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से सिंगल विंडो क्लियरेंस के तहत भूमि मिल सकती है. जिसके लिए केवल एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और एक रद्द चेक की आवश्यकता होती है. इसके अलावा वित्तीय सहायता के लिए नवार्ड, बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के तहत 35 प्रतिशत तक अनुदान या अधिकतम 10 लाख रुपये की सहायता, एसजीएसटी सब्सिडी, विद्युत सब्सिडी की जानकारी दी गयी.

64 प्रकार का दिया जाता है प्रशिक्षण

सम्मेलन में कृषि विज्ञान केंद्र, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण के पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. उल्लेखनीय है कि हाल ही में खगड़िया में एक नया आरसेठी केंद्र आरंभ हुआ है, जहां 64 विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जा रहे हैं. जिनमें डीपीआर निर्माण, प्रबंधकीय कौशल, वित्तीय प्रशिक्षण शामिल है. सम्मेलन में भविष्य की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने कहा कि यदि आप एक कदम आगे बढ़ते हैं, तो जिला प्रशासन आपकी सहायता के लिए पांच कदम आगे बढ़ेगा. यह समय है कि युवा पीढ़ी इस पहल का हिस्सा बने. जो उत्पादक है. वही उसका वास्तविक लाभार्थी होना चाहिए. खगड़िया की अनुकूल भौगोलिक परिस्थितियों का अधिकतम लाभ उठाते हुए किसानों की आमदनी को दोगुना-तिगुना किया जा सकता है. सम्मेलन का समापन इस आग्रह के साथ हुआ कि सभी इच्छुक लाभार्थी संबंधित विभागों में स्वयं को पंजीकृत करें. ताकि आगे चलकर उन्हें इकाई वार मीटिंग्स और मार्गदर्शन के लिए संपर्क किया जा सके. सम्मेलन में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अशोक सर्राफ, युवा व्यवसायी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पु, उदय शंकर, पुष्कर सिन्हा आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel