बेलदौर. थाना क्षेत्र के बलैठा पंचायत के पचाठ गांव निवासी एक 40 वर्षीय मजदूर की परदेश में ही हाईवा की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया. घटना की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव पचाठ में मायूसी छा गई जबकि पीड़ित परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बलैठा पंचायत के नवटोलिया पचाठ गांव निवासी स्वर्गीय नरेश साह के करीब 40 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार विशाखापत्तनम में शेटरिंग का काम करते थे. वही बीते शनिवार की देर शाम काम कर अपने कंपनी के गाड़ी से अपने आवास पर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित हाईवे के चपेट में आकर उसके चिथड़े हो गये एवं घटनास्थल पर ही उसने दम तोड दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम हुआ है. मृतक अपने पीछे चार पुत्री दो पुत्र एवं पत्नी सविता देवी को रोता बिलखता छोड़ गया. ग्रामीणों ने बताया पीड़ित युवक शैलेश कुमार साह करीब एक माह पूर्व ही जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करने विशाखापत्तनम गया था. लेकिन सड़क हादसे में हुई उसकी मौत से पीड़ित परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में मृतक के चाचा चौकीदार खलठू साह ने बताया कि मेरा भतीजा शैलेश कुमार साह एक माह पूर्व ही विशाखापत्तनम मजदूरी करने के लिए गया था, मेरा भतीजा बीते शनिवार को दोपहर के करीब 3 बजे अपने परिजन से बातचीत किए थे. जब घटना घटी तो उसके साथ काम कर रहे गांव के लोगों ने इसकी सूचना दिया कि शैलेश की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है. वहीं मौत की खबर सुनकर परिजन एवं रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है एवं गांव में मायूसी छाई हुई है. वही पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते राजद नेता चंदन सिंह,मुखिया वीरेंद्र उर्फ कारे सहनी,पंसस प्रेम कुमार झा समेत गणमान्य लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है