परबत्ता. नगर पंचायत परबत्ता अंतर्गत मोजाहिदपुर में रविवार को कानू विकास संघ के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सरपंच योगेंद्र साह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार साह व संचालन युवा प्रखंड अध्यक्ष राजा कुमार गुप्ता ने किया. कानू विकास संघ के प्रखंड अध्यक्ष ब नगर पंचायत परबत्ता के चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह ने कहा कि जातिगत जनगणना के बाद पूरे बिहार में कानू जाति की आबादी लगभग तीन प्रतिशत के करीब है, लेकिन इसके बावजूद कानू जाति को उसका समुचित अधिकार नही मिल पाया हैं, लेकिन अब कानू जाति के लोग जागरूक हो गए हैं, अब अधिकार भी लेंगे और सरकार भी बनाएंगे इसलिए अब सभी राजनीतिक दलों को हमें अपना अधिकार देना होगा. उन्होंने कहा कि परबत्ता विधानसभा में कानू समुदाय की संख्या 35 से 40 हजार के करीब है. इसके बावजूद हम राजनीति में शून्य है. वहीं कानू विकास संघ से जुड़े प्रदेश के तमाम अधिकारियों ने सर्वसम्मति से रंजीत कुमार साह से परबत्ता से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करने का आग्रह करते हुए कहा कि आप विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कीजिए कानू विकास संघ आपको विधानसभा तक पहुंचाने का काम कानू विकास संघ करेगी. मौके पर कानू विकास संघ के जिलाध्यक्ष मक्खन साह, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष युगल किशोर साह, खगड़िया के जिला सचिव सिकेंद्र साह, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष किशोर साह, प्रखंड सचिव प्रमोद साह, मीडिया प्रभारी मनु मयंक, राजाराम साह, अभिमन्यु कुमार, पिंटू गुप्ता, बैसा पंचायत अध्यक्ष किशोर साह, सेवानिवृत शिक्षक ब्रह्मदेव साह, सेवानिवृत शिक्षक प्रमोद साह, पंचलाल साह, कृष्ण कुमार सोनू, राजा बाबू, जगदीश साह, नारायण कुमार, पुनीत गुप्ता, रणधीर, ज्योतिष , कैलाश, गोपाल साह, योगेश कुमार, शैलेश कुमार गुप्ता, हियालाल साह, निर्मल साह व मणिकांत साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

