21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झंझरा ने सोंडीहा को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

पसराहा पंचायत के सोंडीहा गांव में स्व जगत नारायण सिंह की स्मृति में जेएनसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

पसराहा. पसराहा पंचायत के सोंडीहा गांव में स्व जगत नारायण सिंह की स्मृति में जेएनसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. फाइनल मैच जेएनसीसी सोंडीहा व जेएमडीसीसी झंझरा के बीच खेला गया. जेएनसीसी सोंडीहा टीम के कप्तान आनंद कुमार ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला किया. 20 ओवर के खेल में सोंडीहा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 16 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 120 रन ही बना पायी. वहीं 121 रन का पीछा करते हुए झंझरा की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 121 रन बना कर मैच 8 विकेट से जीत लिया. झंझरा टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बेदानंद ने 33 गेंद पर 52 रन बनाये. वहीं सोंडीहा की टीम से सबसे ज्यादा रन बारिश कुमार ने 17 गेंद पर 28 रन बनाये. मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रियांशु कुमार को दिया गया. प्रियांशु ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिये. इससे पहले सेमीफाइनल में झंझरा ने सिरनियां को और सोंडीहा ने नवगछिया को हराकर फाइनल में जगह बनाया. फाइनल मैच का उद्घाटन सोंडीहा निवासी मुन्नीलाल सिंह ठीकेदार ने फीता काट कर किया. मौके पर रामवृक्ष सिंह, सियाराम सिंह, रंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार, रामसेवक सिंह, शिक्षक प्रदीप सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ दिनेश कुमार सिंह, डॉ नचिकेता, सुबोध सिंह शिक्षक, अमर सिंह, अंकज कुमार, योगी सिंह, रंजीत यादव, रणधीर कुमार, संजय साह, अखिलेश कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में मैच के निर्णायक की भूमिका में पूर्व पंचायत समिति राजीव कुमार तथा शिवबालक कुमार और उदघोषक के रूप में दीपक कुमार व पंकज कुमार ने अहम योगदान दिया. मौके पर पसराहा थाना से आये एसआइ मुन्ना कुमार पुलिस बल के साथ मैदान में तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel