बेलदौर. प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में आयोजित जनता दरबार में फर्जी कागजात लेकर दावेदारी करने वाले पर सीओ ने सख्त तेवर दिखाये. इन्होंने चेतावनी देते कहा कि फर्जी कागजात या फिर झूठा शपथ पत्र देने वाले अब बख्शेंगे नहीं जाएंगे हैं. संभल जाएं अब ऐसे लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उक्त बातें साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान बेलदौर सीओ ने उपस्थित फरियादियों से कही. सीओ ने कहा दरबार में फर्जी दस्तावेज दिखाने गलत बयान बाजी करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. शनिवार को जमीनी विवाद के निबटारा को लेकर बेलदौर थाना में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में आधे दर्जन मामले का निष्पादन किया गया. जबकि एक दर्जन नए मामले पंजीकृत किए गए. इनमें चोढली गांव निवासी मो मुबारक बनाम ददरोजा के शंकर शर्मा मामले में आवेदक ने केबालगी जमीन से बेदखल करने की शिकायत पर सीओ ने राजस्व कर्मचारी को मामला की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. वहीं गोंगी गांव निवासी अनिल यादव बनाम सत्यनारायण यादव मामला में सीओ ने निराेधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जबकि नप बेलदौर के दो दर्जन से अधिक परिवारों ने आयोजित जनता दरबार में पहुंचकर वार्ड नंबर 5 में उमेश पंडित के द्वारा रास्ता को अवरुद्ध कर मकान निर्माण करने की शिकायत की जिसपर सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मौके पर आर ओ सत्यनारायण झा, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार के अलावा दर्जनों फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

