……….. खगड़िया. परबत्ता के जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार आगामी 3 अक्टूबर को राजद में शामिल होंगे. राजद की सदस्यता प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दिलाएंगे. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि आगामी 3 अक्टूबर को प्रतिपक्ष के नेता पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गोगरी भगवान हाई स्कूल मैदान में जन सभा को संबोधित करेंगे. इसी दौरान डॉ. संजीव को राजद की सदस्यता दिलाएंगे. इधर, विधायक डॉ. संजीव कुमार ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर विकास कार्यों की नई श्रृंखला की शुरुआत की. विधायक डॉ. संजीव ने गोगरी प्रखंड के शेर ग्राम में पुलिया एवं सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह कार्य लंबे समय से अटका हुआ था और इसके पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. फिर हरिपुर से फुदकीचक मार्ग पर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया. संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर (फुदकीचक) में विधायक निधि से निर्मित पेवर ब्लॉक का उद्घाटन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

