गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना का निर्माण होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इसके तहत वर्ग कक्ष, शौचालय, लाइब्रेरी से लेकर खेल मैदान तक का निर्माण किया जायेगा. इस योजना के निर्माण के दौरान आम लोग भी मॉनिटरिंग करेंगे. निर्माण में होने वाली शिकायतों के समाधान को विभाग की ओर से ग्रीवेंस बकेट पोर्टल बनाया गया है. समग्र शिक्षा के डीपीओ ने बताया कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का 15 दिन में अधिकारियों को समाधान करना होगा. अपर मुख्य सचिव इसकी समीक्षा करेंगे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है. जारी निर्देश में कहा गया है की योजनाबद्ध तरीके से राशि खर्च हो और इसमें अनियमितता ना हो. इसे लेकर आम लोगों को भी मॉनिटरिंग से जोड़ा गया है. आम जनता या शिक्षक इसमें शिकायत कर सकते हैं. विद्यालयवार आवश्यकता की गणना का आदेश- सभी जिलों को निर्देश दिया है कि आधारभूत संरचना के निर्माण को एक सप्ताह के भीतर विद्यालयवार आवश्यकता की गणना कर रिपोर्ट भेजें. जिले में बहुत तो ऐसे स्कूल है जहां खेल मैदान नहीं है और कई ऐसे स्कूल है जहां कमरों की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है