16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेसी देंगे केंद्र सरकार के गलत नीतियों की जानकारी

गांव-गांव पहुंचकर कांग्रेसी देंगे केंद्र सरकार के गलत नीतियों की जानकारी

आज जी-राम-जी कानून के विरोध में बापू स्मारक के समक्ष उपवास करेंगे कांग्रेसी खगड़िया. जिला कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को जिला प्रभारी सह पर्यवेक्षक बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव व कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने प्रेसवार्ता किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलकर केंद्र सरकार वीब-जी राम जी कर दिया है. देश के महात्मा गांधी आर्दश हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर संघर्ष करेंगे. केंद्र सरकार इतिहास को तोड़ मरोड़ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जनता के अदालत में लेकर जायेंगे. रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी बापू स्मारक बलुआही के समक्ष एक दिवसीय उपवास एवं प्रतिकात्मक विरोध करेंगे. कहा कि 12 जनवरी को गांव गांव भ्रमण कर लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों को बताया जायेगा. 30 जनवरी को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जायेगा. जिला प्रभारी सह पर्यवेक्षक व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मनोज शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी के पहल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने काम के अधिकार को मौलिक अधिकार में शामिल करते हुए बीते 7 सितंबर 2005 में अधिनियम पारित कर कानूनी अधिकार दिया था, लेकिन केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी के नाम से चलाए जा रहे योजना का नाम बदलकर उनके सशरीर के बाद नाम का भी हत्या कर रही है. यह कानून 2 फरवरी 2006 को देश के 200 जिला और बिहार के 19 जिला को शामिल कर लागू किया गया था. बाद में 2008 में पूरे देश में लागू कर दिया गया था. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन कुमार सिन्हा, सूर्यनारायण वर्मा, पूर्व प्रत्याशी प्रीति वर्मा, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, कांग्रेस नेता अर्जुन यादव, प्रमोद राय, चन्दन कुमार यादव व देवानंद ठाकुर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel