खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 37 में बुधवार को 20 लाख 77 हजार 300 रुपये की लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य गुलशन कुमार ने की. कार्यक्रम में पप्पू यादव (वार्ड संख्या 14), गोविंद कुमार (वार्ड संख्या 39) सहित सैकड़ों ग्रामीण ने भाग लिया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि यह सड़क केवल ईंट-गिट्टी और डामर का निर्माण नहीं, बल्कि वार्ड संख्या 37 के विकास की आधारशिला है. उन्होंने कहा कि पहले बरसात में जलजमाव, कीचड़ और फिसलन से आमलोगों को परेशानी होती थी. अब सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और क्षेत्र की स्वच्छता, सुरक्षा एवं सौंदर्य में उल्लेखनीय सुधार होगा. सभापति ने कहा कि आने वाले समय में वार्ड संख्या 37 में नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

