10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर की कामकाजी महिला का एएनएम पद पर हुआ चयन, ग्रामीणों में खुशी, किया गया सम्मानित

शुक्रवार को गांव में इसके जज्बे से उत्साहित ग्रामीणों ने समारोह आयोजित कर इन्हें सम्मानित कर बधाई दी

बेलदौर. प्रखंड के बोबिल पंचायत के फुलवडिया गांव में एक कामकाजी महिला ने घर की जिम्मेवारी संभालने के साथ साथ एएनएम पद पर चयनित होकर सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के महिलाओं के लिए एक नजीर बन गई. शुक्रवार को गांव में इसके जज्बे से उत्साहित ग्रामीणों ने समारोह आयोजित कर इन्हें सम्मानित कर बधाई दी. जानकारी के मुताबिक फुलवडिया गांव निवासी जगनारायण सिंह के पुत्रवधू व मुकेश कुमार सिंह के धर्मपत्नी स्नेहा प्रिया के स्वास्थ्य विभाग (बिहार सरकार) में एएनएम पद पर चयनित होने से गांव में खुशी का माहौल है. वही उत्साहित ग्रामीणों के हौसले बुलंद करने एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उक्त समारोह में पहुंचे जदयू नेता सह समाजसेवी ऋषभ कुमार समेत गणमान्य लोगों ने एएनएम बनी उक्त महिला को बुके एवं डायरी देकर इनके हौसलों की जमकर सराहना करते बधाई दी. इस दौरान जदयू नेता ऋषव कुमार (शिक्षविद) ने अपने संबोधन में स्नेहा प्रिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए, कहा कि आज माता एवं बहने भी घर परिवार की जिम्मेवारी को बखूबी निभाते अपनी प्रतिभा को साबित करने का अवसर मिल रहा है. महिलाएं अपनी प्रतिभाओं से सपनों की उड़ान भर दूसरों के लिए नजीर बन रही है एवं इनके बुलंद हौसले से ही गांव की तस्वीर बदल रही है. महिलाएं अपने घर के कार्य को करते हुए बच्चे के देख रेख के साथ अपना तैयारी कर अपने मुकाम भी हासिल क़र रही है. मौके पर पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमार रजक,अजीत कुमार मिश्र, ग्रामीण चिकित्सक सुबोध चौधरी, अजय कुमार, संजीव कुमार ,पूर्व पंसस प्रतिनिधि बालेश्वर प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel